महिला आयोग के निशाने पर शीला, बरखा, किरण वालिया

रामेश्वर दयाल, नई दिल्ली

दिल्ली महिला आयोग ने पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह व किरण वालिया को टारगेट पर लिया है और कहा है कि दीक्षित के निर्देश पर इन दोनों पूर्व अध्यक्षों ने आयोग मे करोड़ों रुपये का घोटाला किया और महिला दिवस, अन्य कार्यक्रमों व स्कीमों में लाखों रुपये उड़ाए। इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) को भेजी गई है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, सदस्य प्रोमिला गुप्ता, सारिका चौधरी, फहीन मलिक ने इस बाबत एसीबी को एक पांच पेज का पत्र भेजा है, जिसमें आरोप लगाए गए हैं कि आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह व किरण वालिया ने इस पद पर रहते हुए करोड़ों रुपये के घपले किए और अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कई स्कीमों व कार्यक्रमों का सहारा लिया। उनका कहना है कि यह सारे घोटाले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की शह पर किए गए। इन आयोजनों में सरकारी फंड का भारी दुरुपयोग किया गया। पत्र में एससीबी को ब्योरेवार इस बात की जानकारी दी गई कि किन मदों में किस तरह से सरकारी धन को उड़ाया गया।

पत्र में जानकारी दी गई है कि इन दोनों पूर्व महिला अध्यक्षों के समय आयोग की ओर से कई कार्यक्रम व स्कीमें बनाई गई और उसमें मोटा पैसा उड़ाया गया। पत्र में बताया गया है कि वर्ष 2013 में निर्भय स्कीम व साइलेंट मार्च में करीब 50 लाख रुपये का घपला किया गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसरों पर फंड को लेकर अनियमितताएं बरती गई। आयोग अध्यक्ष ने अपने पांच पेज के पत्र में इन कथित घपलों व अनियमिताओं को लेकर दस्तावेज भी लगाए हैं और एसीबी से इनकी गहन जांच की मांग की है। मालीवाल का कहना है कि इन दोनों पूर्व अध्यक्षों ने अपने पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग किया और हर साल लाखों रुपये का घपला किया। उनका यह भी कहना है कि इन्होंने अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए नियमों की भी अवहेलना की।

गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नियमों को धता बताते हुए आयोग में 80 से अधिक लोगों की भर्ती की थी, जिनमें से अधिकतर लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता या पार्टी नेताओं के रिश्तेदार थे। इसकी शिकायत उन्होंने एसीबी से की थी, जिसके बाद एसीबी ने स्वाति के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा बनाया था। इस कड़ी में अब मालीवाल व उनकी टीम ने पलटवार करते हुए बरखा सिंह व अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi