बचपन में काटे थे पेड़, 20 साल से कर रहे प्रायश्चित, जानें कैसे कर रहे हैं पश्चाताप
|बचपन में पेड़ काटने के अपराधबोध से ग्रस्त मध्य प्रदेश के रायसेन निवासी संतोष कुशवाहा इसका प्रायश्चित कर रहे हैं। वह काटे गए पेड़ों का पश्चाताप पिछले 20 साल से पौधे रोपकर और निशुल्क पौध बांटकर पूरा कर रहे हैं।