भरण पोषण और गुजारा भत्ता के मामलों में सभी नागरिकों के लिए हो एक जैसी व्यवस्था, सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की मांग
|सुप्रीम कोर्ट से भरण पोषण और गुजारा भत्ता के मामलों में सभी नागरिकों के लिए समान आधारों वाली व्यवस्था बनाए जाने की गुजारिश की गई है। जनहित याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार नागरिकों के लिए गुजारा भत्ता के समान आधार मुहैया कराने में विफल रही है।