केजरीवाल का धरनाः येचुरी, अखिलेश से लेकर तेजस्वी ने किया समर्थन
|पूर्ण राज्य की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आंदोलन को जायज बताते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में उपराज्यपाल के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने राजनिवास में चार दिन से जारी केजरीवाल के धरने का जिक्र करते हुए कहा, ‘बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली की निर्वाचित सरकार को उसके संवैधानिक दायित्वों के निर्वाह से रोकने के लिए उपराज्यपाल कार्यालय का इस्तेमाल कर रही है। यह घृणित है। केंद्र को सीधे टकराव का यह रास्ता अपनाने से बचना चाहिए।’
इस बीच एसपी चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली सचिवालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित अराजकता की निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक बताया। यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘देश की राजधानी के सचिवालय पर केंद्र के सत्ताधारी राजनीतिक दल के कब्जे की खबर लोकतंत्र की हत्या से भी बदतर हालात की ओर इशारा कर रही है। ये सत्ता का अहंकार है। जो आज ताकत से जनतंत्र पर कब्जा कर रहे हैं, वे कल जनता के घरों पर भी कब्जा करेंगे। जनता में डर भी है और गुस्सा भी।’
वहीं शरद यादव ने भी आप सरकार को काम नहीं करने देने की आलोचना करते हुए इसे केंद्र सरकार के अतिवादी रवैये का परिणाम बताया। यादव ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि जब से आप सरकार दिल्ली में आई है, जनहित के काम करने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक चुनी हुई सरकार को किसी न किसी बहाने से काम नहीं करने दिया जा रहा है।’
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के अनावश्यक टकराव में जनता की परेशानी बढ़ने का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में तत्काल दखल देकर स्थिति को सामान्य बनाना चाहिए। उधर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार के काम में दखलंदाजी को लोकतंत्र में अस्वस्थ परंपरा की शुरुआत बताया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News