यूपी: गांधी परिवार के बाद अमेठी की नई पहचान बनेगा अचार

अमेठी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र यूपी के अमेठी जिले की पहचान अब तक गांधी परिवार के कारण बनी रही लेकिन अब जल्द ही अमेठी का अचार जिले की नई पहचान के रूप में सामने आ रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर से अपने आधिकारिक अकाउंट से इसकी फोटो पोस्ट कर जानकारी दी।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कमिंग सून- अमेठी अचार- एक ब्रैंड जन्मा, विकसित हुआ और अमेठी की महिलाओं द्वारा अप्रैल 2017 में खुले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) में आगे बढ़ रहा है।

इस अचार के ब्रैंड से लेकर इसे बनाने और पैक करने का काम जिले की महिलाओं ने ही किया है। दरअसल पिछले साल अप्रैल महीने में यहां प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सेंटर स्थापित किया गया था जिसके तहत स्थानीय महिलाओं ने यहां अचार तैयार किया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को अप्रैल 2015 में लॉन्च किया गया था। इस योजना का लक्ष्य युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करना है। कौशल प्राप्ति पर उनको सर्टिफिकेट और मौद्रिक पुरस्कार भी देने का इसके तहत प्रावधान है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर