फिल्म पद्मावती के खिलाफ सड़क पर उतरे वीएचपी कार्यकर्ता

गोंडा
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) कार्यकर्ताओं ने दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती को प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में न चलने देने की चेतावनी दी। वीएचपी के प्रदेश सह मंत्री राकेश वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि पद्मावती फिल्म में राजस्थानी जौहर का अपमान करते हुए विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्रभक्त पद्मावती का अपमान नहीं बर्दाश्त कर सकता है।

इसके इतर उन्होंने कहा कि वीएचपी हिंदुस्तान की सांस्कृतिक धरोहर को नष्ट करने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने केंद्र सरकार से फिल्म के जारी होने पर रोक लगाने की मांग की और कहा कि अगर सरकार ने इस मुद्दे को नजरंदाज किया तो वीएचपी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे।

इससे पहले वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शहर के रामलीला मैदान से जुलूस निकालकर नारेबाजी की। साथ ही शास्त्री चौराहा पहुंचकर पद्मावती फिल्म का पोस्टर जलाया।

बताते चलें कि यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कुछ संगठनों ने फिल्म में रानी पद्मावती की जिंदगी के चित्रण को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे। राजस्थान में पद्मावती की शूटिंग के दौरान सेट पर भी एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News