PMO के बुलावे पर दिल्ली जा रही ग्राम प्रधान से लूट, ट्रेन से नीचे फेंका

दिनेश चंद्र मिश्रा, बलिया
प्रधानमंत्री कार्यालय के बुलावे पर देश के चुनिंदा ग्राम प्रधानों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जा रही महिला ग्राम प्रधान को बदमाशों ने लूट लिया और उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। यूपी के बलिया जिले के रतसर गांव की प्रधान स्मृति सिंह बुधवार को दिल्ली में नानाजी देशमुख की जयंती पर आयोजित इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भृगु एक्सप्रेस से रवाना हुई थीं।

अभी वह ज्ञानपुर-भदोही के बीच पहुंची थीं, तभी बदमाशों ने प्रधान स्मृति सिंह पर जानलेवा हमला करते हुए उनका सभी सामान व नकदी लूट लिया। इसके साथ ही बदमाशों ने महिला प्रधान को ट्रेन से नीचे फेंक दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय स्मृति सिंह भृगु एक्सप्रेस में अपने बर्थ पर सो रही थीं। ज्ञानपुर आउटर पर अचानक बदमाश उनकी गर्दन दबाने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने स्मृति सिंह को ट्रेन से बाहर फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

इस बीच बदमाश उनका सभी सामान, मोबाइल और 40 हजार नकद के आवश्यक कागजात लेकर गायब हो गए। यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोका और घायल प्रधान को ट्रेन में फिर से बैठाया। ट्रेन इलाहाबाद पहुंची तो ग्राम प्रधान वहीं पर उतर गईं और जीआरपी को सूचना दी। इस बीच सूचना पाते ही परिवार भी सोमवार को इलाहाबाद पहुंच गया।

इलाहाबाद में इलाज के बाद गांव लौटी प्रधान स्मृति सिंह ने बताया कि ट्रेन में इस तरह की घटनाएं लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। उन्हें काफी चोटें आयी हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे काफी प्रयास के बाद भी बदमाशों ने ना तो मेरा सामान छोड़ा और ना ही मैं सुरक्षित रह पायी। मुझे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया। मैंने इसकी सूचना इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस को देते हुए इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News