बस और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

बिजनौर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के धामपुर में नैनीताल-हरिद्दार राजमार्ग पर भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ। गुरुवार सुबह रोडवेज बस और कार की आमने सामने की टक्कर में 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के 8 लोगों और चालक की मौत हो गयी। हादसे में 4 लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं।

पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी निवासी रोहित टंडन, उनका भाई रजत टंडन, सोना टंडन, नीरु टंडन, शालू टंडन और परिवार के 3 बच्चे इनोवा कार से सुबह घर लौट रहे थे। उसी दौरान धामपुर में किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में गढ़ रोडवेज की बस और इनोवा की आमने सामने की टक्कर हो गयी।

इस हादसे में बस चालक और तीन बच्चों सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 4 गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

उत्तर प्रदेश न्यूज़, Uttar Pradesh News in Hindi, उ प्र न्यूज़, Latest Uttar Pradesh News, यूपी समाचार