10 साल की उम्र में इस बच्चे का वजन हुआ 190 kg, अब करानी पड़ रही सर्जरी
|इंटरनेशनल डेस्क. इंडोनेशिया में 10 साल के एक बच्चे ने कोला और नूडल्स खाकर अपना वजन 190 किलो कर लिया है। अब हालत ये है कि उसके लिए स्कूल जाना भी नामुमकिन हो गया है। डॉक्टरों ने उसका डाइट बदलकर भी देखा, लेकिन वजन में कोई बदलाव नहीं आया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसके पेट का साइज कम करन के लिए सर्जरी की है। – आर्या रोज एक लीटर कोला के साथ पांच पैकेट नूडल्स खाने का आदी था। इसके चलते उसका वजन बढ़कर 190 किलो तक पहुंच गया है। – मां रोकायाह और अदे सोमंत्री ने बताया कि वो दिन में पांच बार चावल, नूड्ल्स और मीट रोजाना खाता है। – हालात ये हो गए हैं कि उसका उठना-बैठना भी मुश्किल हैं। इस वजन के चलते वो स्कूल भी नहीं जा पा रहा है। – पेरेंट्स ने उसे डॉक्टरों को दिखाया। जिसके बाद उसका नया डाइट चार्ट तैयार किया गया, लेकिन 4 महीने की मेहनत में वो सिर्फ 9 किलो वजन कम कर पाया। – इसके बाद डॉक्टर्स ने वजन कम करने के लिए उसके पेट की सर्जरी का फैसला किया, जो कारगर साबित हो रही है। आर्या ने अब 2 हफ्ते के अंदर 16 किलो वजन कम कर लिया है।