PHOTOS: एयरपोर्ट पर साथी प्लेयर के बेटे के साथ खेलने जमीन पर बैठे धोनी
|स्पोर्ट्स डेस्क. पुणे एयरपोर्ट पर धोनी अपनी टीम से खेल रहे साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर के बेटे के साथ खेलने के लिए जमीन पर बैठ गए। उनके इस अंदाज ने सबका दिल जीत लिया । फ्लाइट डिले होने पर ताहिर अपने बेटे गिबरान के साथ खेलने लगे, ये देख धोनी से रहा नहीं गया और वे भी जमीन पर बैठकर उनके साथ खेलने लगे। धोनी हमेशा से ही अपने डाउन-टू-अर्थ बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं और एयरपोर्ट पर उनका ये मोमेंट भी देखने लायक था। ताहिर हैं धोनी के फैन… – इमरान ताहिर धोनी के फैन हैं। वे कई बार उनकी तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैं एमएस धौनी के लिए बहुत मन में बहुत सम्मान रखता हूं। उन्होंने भारत और अपने खेल को बहुत कुछ दिया है। – ताहिर ने आगे कहा था, भारत के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धौनी के साथ खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। उनके साथ खेलना एक अच्छा एक्सपीरिंयस है। ताहिर के साथ-साथ कई विदेशी प्लेयर्स धोनी के क्रिकेट और उनकी सिंप्लिसिटी के फैन हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, फोटोज जब एयरपोर्ट में इमरान ताहिर के बेटे के साथ खेलने लगे…