उसैन बोल्ट के ‘घर’ ट्रेनिंग लेंगी स्प्रिंटर श्राबनी नंदा

कोलकाता
रियो ओलिंपिक्स के दौरान उसैन बोल्ट के संग नजर आईं श्राबनी नंदा अब ट्रेनिंग के लिए दुनिया के सबसे तेज स्प्रिंटर के ‘घर’ पहुंच गई हैं। ओडिशा की रहने वाली श्राबनी नंदा इन दिनों जमैका में हैं।

साउथ एशियन गेम्स के 200 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली श्राबनी ने रियो गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अब वह जमैका के ‘एमवीपी ट्रैक एंड फील्ड कब’ में ट्रेनिंग करेंगी। इसे स्वर्ण पदक विजेता दो पूर्व ओलंपियन शैली एन और फ्रेजर प्रायस ने बनाया है। 25 वर्षीय ऐथलीट वहां मई 2017 तक रहेंगी।

नंदा के साथ उनके कोच तरुण साहा और उनके पर्सनल फिजियो भी जमैका में हैं। साहा ने कहा, ‘हमने जमैका का प्रस्ताव रखा था। श्राबनी भी वहां जाना चाहती थी। इसलिए हमने ओडिशा के खेल मंत्रालय से संपर्क किया। उन्होंने हमारी मदद की।’ श्राबनी की ट्रेनिंग फरवरी में शुरू हुई थी। अभी उन्हें वहां प्रॉपर डाइट और रुटीन को अपनाने को कहा गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News