पांच बच्चों की मां है ये ग्लैमरस लेडी, फिटनेस ऐसी कि देखते रह जाते हैं लोग

इंटरनेशनल डेस्क. ये हैं इंग्लैंड के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाली सिमन गेटली। गेटली ब्रिटेन की फेमस मदर हैं, क्योंकि वे एक-दो नहीं, बल्कि पांच बच्चों की मां हैं। बावजूद इसके उनकी फिटनेस के चलते इस बात पर कोई आसानी से यकीन नहीं करता। गेटली ने हमेशा से ही अपनी फिटनेस को लेकर केयरफुल रही हैं। इसी के चलते 36 साल की उम्र में भी वे 20-21 साल की लड़की सरीखी नजर आती हैं। पहले बच्चे के जन्म के समय वेट था 67 किलो…   इस बारे में गेटली बताती हैं कि उनकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। जब वे पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो उनका वजन करीब 65 किलो हो चुका था। पहले बेटे के जन्म के बाद गेटली ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया। उन्होंने जिम के साथ अपने खान-पान भी कंट्रोल करना शुरू किया और करीब 8 महीनों में अपने आपको फिट कर लिया। इसके बाद से उन्होंने जिम और एक्सरसाइज को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया। इसके बाद उनके चार बच्चे हुए, लेकिन गेटली की फिटनेस पर कोई असर नहीं हुआ।   चलाती हैं यू-ट्यूब चैनल गेटली बताती हैं कि उनके फ्रेंड्स सहित कई लोगों ने उनसे फिटनेस की सलाह ली। वहीं, कुछ…

bhaskar