हमारा देश महान है जो आपको यहां आने देता है: भारतीय महिला से बोले ट्रम्प के अफसर
|वॉशिंगटन. भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला श्री चौहान ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रेस सेक्रेटरी शॉन स्पाइसर को जमकर फटकार लगाई। श्री ने स्पाइसर पर आरोप लगाया कि वे अमेरिका को तोड़ने पर आमादा है। यही नहीं श्री ने स्पाइसर से कई सवाल किए। एक जवाब में स्पाइसर ने कहा, "हमारा देश महान है जो आप लोगों को यहां आने की इजाजत देता है।" एक एप्पल स्टोर में श्री का हुआ स्पाइसर से आमना-सामना… – श्री का रविवार को डिस्ट्रिक्ट कोलंबिया के एक एप्पल स्टोर में शॉन स्पाइसर से आमना सामना हुआ। श्री ने स्पाइसर से कई सवाल पूछे। इसका एक वीडियो भी बनाया और उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। ये वीडियो वायरल हो गया है। – एप्पल स्टोर में श्री iPhone लेने गई थीं। वहां उनकी मुलाकात स्पाइसर से हो गई। – श्री ने Medium.com में अपने पोस्ट में लिखा, "जैसे ही मुझे स्पाइसर दिखे तो लगा कि उनसे सवाल पूछने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। वे कोई सिक्युरिटी में नहीं थे। हालांकि मैं थोड़ी नर्वस थी। मेरे पास कई सवाल थे लेकिन शायद वक्त नहीं था।" 'क्या आप धोखा नहीं दे रहे' – श्री ने स्पाइसर से…