वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता को बदमाशों ने मारी गोली

विकास पाठक, वाराणसी
बदमाशों ने वाराणसी में एक बार फिर से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। दरअसल, मंगलवार को बदमाशों ने शाम तकरीबन 7 बजे बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मार दी। घायल कार्यकर्ता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि यह वारदात पीलीकोठी इलाके में हुई। बीजेपी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुके मुनील गुप्ता (40) घर के पास ही अपनी चाय की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान दो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी।

गोलियों की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर भाग चुके थे। पीठ में गोली लगने की वजह से खून से लथपथ पड़े मुनील को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

गोली चलने की सूचना मिलने पर जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर मुनील का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर हमला किया। परिजनों ने पुलिस को दो लोगों के नाम बताए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर