ISIS ने अपने खिलाफ लड़ने वाली महिला के सिर पर रखा करोड़ों का इनाम

लंदन
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से भले ही पूरी दुनिया खौफ खाती है, लेकिन यह संगठन एक महिला से डरता है। इस महिला का नाम है जोआना पलानी। तभी तो इस्‍लामिक स्‍टेट ने घोषणा की है कि जो कोई भी पलानी को जान से मारेगा उसे 10 लाख डॉलर (6 करोड़ 78 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा।

23 साल की पलानी कुर्दिश मूल की डैनिश महिला हैं। उन्‍होंने 2014 में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी थी और सीरिया और इराक में आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई में उतर पड़ीं थीं। फिलहाल वह डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में जेल में बंद हैं और उन पर मुकदमा चल रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि जून 2015 में उन पर 12 महीने का ट्रैवल बैन लगाया गया था। अगर उन्‍हें दोषी पाया जाता है तो उन्‍हें दो साल की सजा हो सकती है।

अल-अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस ने विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स के जरिए अलग-अलग भाषाओं में पलानी को मारने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। इराक में उन्‍होंने कुर्दिश रिवॉल्‍यूशन के साथ मिलकर आईएस के खिलाफ जंग लड़ी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें