नींबू के रस से साफ करें कार का शीशा, जानें ऐसे ही 11 Weird TIPS
|यूटिलिटी डेस्क। यदि आपसे कहा जाए कि आप अपनी कार नींबू से भी साफ कर सकते हैं, तो शायद आप थोड़ा चौंक जाएं। लेकिन ये सच है। कार की सफाई अगर करनी है, तो कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। नहीं तो थोड़ी-सी चूक से कार का कलर, शीशा या फिर सीट खराब भी हो सकती है। भोपाल के ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट अंकित जोशी कहते हैं कि क्लीनिंग के लिए घर में ही मौजूद सामानों का यूज किया जा सकता है। ये केमिकल फ्री होते हैं और बेकार के खर्च से भी बच जाएंगे। dainikbhaskar.com आज आपको बताने जा रहा है कुछ ऐसे ही यूजफुल टिप्स, जो कार क्लीनिंग में बहुत हेल्पफुल साबित हो सकते हैं। नींबू से साफ करें कार के शीशे, ऐसे ही टिप्स के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…