आलू से फिर से चमकेंगे चांदी के बर्तन और जेवर, जानें ऐसे ही 16 TIPS
|यूटिलिटी डेस्क। सिल्वर ज्वैलरी हो या बर्तन, यूज करते-करते इनकी चमक कम होने लगती है। धूल-मिट्टी या फूड पार्टिकल्स की वजह से ऐसा होता है। इसलिए इन्हें समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, ताकि इनकी चमक बरकरार रह सके। इस दिवाली पर कई घरेलू टिप्स अपनाकर भी इन्हें लंबे समय तक नया रखा जा सकता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप आप किसी ज्वैलर के पास जाए और पैसे खर्च करे। dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है कि कैसे सिल्वर को घर पर ही क्लीन किया जा सकता है। सिल्वर की चमक लौटाएगा हैंड-सेनेटाइजर। ऐसे ही टिप्स जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स…