अमेरिका: एयरपोर्ट पर रोके गए उमर अब्दुल्ला
|जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अमेरिका पहुंचने पर ‘द्वितीयक आव्रजन जांच’ से गुजरना पड़ा। इस वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर दो घंटे बिताने पड़े। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका में उतरने पर एक बार फिर अचानक द्वितीयक आव्रजन जांच से गुजरना पड़ा। तीन यात्राओं में तीसरी बार…ये अचानक होने वाली जांचें अब थकाने वाली हो रही हैं।’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैंने एक होल्डिंग एरिया में दो घंटे बिताए और ऐसा ‘हर’ बार होता है। शाहरुख की तरह मैं समय बिताने के लिए पोकेमॉन नहीं पकड़ता।’ यहां उमर अगस्त में लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान का संदर्भ दे रहे थे।
Another “random” secondary immigration check upon landing in the US. Thrice in three visits, the randomness is growing tiresome now.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 16, 2016
शाहरुख को अमेरिकी एयरपोर्ट पर पिछले सात साल में तीसरी बार रोका गया था। खान ने भी ट्वीट किया था कि वह सुरक्षा प्रोटोकॉल को पूरी तरह समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, लेकिन ‘अमेरिकी आव्रजन में हर बार रोका जाना बेहद परेशान करने वाला है।’
उमर ने कहा कि वह न्यू यॉर्क में एक समारोह में संबोधन देने के लिए आए हैं ‘लेकिन सोचता हूं कि घर ही रहता।’उन्होंने कहा, ‘इसमें दो घंटे लगे और यह पूरी तरह बर्बाद हुए।’
I’m here to speak at an event organised by NYU but I almost wish I’d stayed at home instead. Ah well, that’s two hours well & truly wasted!!
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 16, 2016
उमर को 21 अक्तूबर को न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा आयोजित एक समारोह मे वक्तव्य देना है। ऐसी उम्मीद है कि इस समारोह में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यन स्वामी भी शिरकत करेंगे।
Omar Abdullah subjected to secondary immigration check in US
Former Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah today said he was subjected to “another random” secondary immigration check upon his arrival in the US due to which he had to spend two hours at the airport. In a series of tweets, Abdullah expressed disappointment at the “randomness” during such checks which is becoming “tiresome”. Abdullah said he is in the US to speak at an event at New York University (NYU) “but I almost wish I’d stayed at home instead”.
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,