यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में उलटफेर, निशिकोरी से हारे एंडी मरे
|यूएस ओपन के पुरुष सिगल्स क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी ने ब्रिटेन के एंडी मरे को परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बड़ा उलटफेर करते हुए निशिकोरी ने मरे को पांच सेटों में 1-6, 6-4, 4-6, 6-1, 7-5 से मात दी। यदि वह यूएस ओपन जीतते हैं तो वह इस ग्रैंड स्लैम टाइटल को कब्जाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी होंगे।
जापानी खिलाड़ी ने करीब 4 घंटे तक चले मुकाबले में विंबलडन और ओलिंपिक विजेता प्लेयर को बेहद कड़ी टक्कर दी और अंत में विजेता बनकर उभरे। दूसरी बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले निशिकोरी ने मुकाबले के बाद कहा, ‘कोर्ट पर यह मुकाबला बेहद रोमांचक था, लेकिन मैंने यहां कूल बने रहने की कोशिश की। सचमुच मेरे लिए यह बेहद कठिन था।’
निशिकोरी ने कहा कि वह बहुत बड़े रिटर्नर हैं। पूरे मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव की स्थिति हुई। मैने शुरुआत अच्छी नहीं की थी। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी एंडी मरे के खिलाफ निशिकोरी ने बीते 9 मुकाबलों में यह दूसरा मैच जीता है। ओलिंपिक के सेमीफाइनल में एंडी मरे से हारने के तीन सप्ताह बाद निशिकोरी ने यह शानदार जीत हासिल की है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News