ठकठक गिरोह ने कार से उड़ाए 3 लाख रुपये
|प्रमुख संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-9 में ठकठक गिरोह के बदमाशों ने एक कारोबारी की कार से तीन लाख रुपये से भरे बैग समेत एक अन्य बैग पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने कार से आरोपियों की बाइक का पीछा भी किया, लेकिन दोनों गच्चा देकर भाग खड़े हुए। घटना की सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है। पुलिस के अनुसार, लोधी रोड (दिल्ली) की दत्त कॉलोनी में रहने वाले बी. के. भाटिया की सेक्टर-9 में दुकान है। शनिवार को वह अपनी कार से रात में घर लौट रहे थे। दुकान से निकलने के बाद कुछ दूरी पर वह टॉयलेट के लिए रूके। वापस आकर जैसे ही वह कार में बैठे एक युवक कार का शीशा खटखटा कर बोलो ईंजन से तेज निकल रहा है। वह कार से उतरकर बोनट खोलकर ईंजन चेक करने लगे। इतने में उन्होंने देखा कि वही युवक कार से उनके दो बैग लेकर भाग रहा था। थोड़ी दूर पर अपने साथी की बाइक से भागने लगा। उन्होंने कार से दोनों का पीछा किया लेकिन डीएनडी टोल प्लाजा से पहले ही यू टर्न लेकर वापस नोएडा की तरफ चले गए। शिकायत मिलने के बाद सेक्टर-20 पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार