भारत की सुरक्षा एजेंसियों को है इस आतंकवादी की तलाश

नई दिल्ली

देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं लेकिन देश के अंदर किसी आतंकी हमले की आशंका से सुरक्षा एजेंसिया भी चौकन्नी हो गई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)और कई राज्यों के आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) समेत कई सुरक्षा एजेंसियों को इस वक्त एक बड़े आतंकवादी की तलाश है। सुरक्षा एजेंसियों को इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश के प्रमुख अबु इब्राहिम की तलाश है। अबु इब्राहिम बांग्लादेश के ढाका में हुए हमले का कथित मास्टरमाइंड है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट्स के मुताबिक, ढाका हमले का मास्टरमाइंड अबु इब्राहिम भारत में ही है और वह बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के राज्यों में जिहादी युद्ध छेड़ने की तैयारी कर रहा है।

बांग्लादेश से मिले इनपुट्स के मुताबिक, 35 साल का बांग्लादेशी-कनाडियन ढाका हमले से पहले भारत आ गया था, इंटेलिजेंस एजेंसियों ने बांग्लादेश की सीमा से लगे हुए भारत के राज्यों पश्चिम बंगाल, असम के पुलिस स्टेशनों को इस आतंकी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए कहा है।

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जिसका आईएस के साथ संबंध है, के आतंकियों ने हाल ही में भारत में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। ट्रेनिंग के लिए आतंकवादियों ने भारत में कुछ दिनों के लिए शरण ली हुई थी। जेएमबी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के बाद इसके कई सदस्य अंडरग्राउंड हो गए थे।

एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘बांग्लादेश ने भारत से कुछ गुप्त सूचनाएं साझा की हैं। अगर ढाका हमले का सरगना अबु इब्राहिम चौधरी भारत में है तो उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’

अबु इब्राहिम पश्चिम बंगाल इलाके में एक इस्लामिक संगठन स्थापित करना चाह रहा है। आईएस की मैगजीन दाबिक के 14वें संस्करण में अबु इब्राहिम ने कहा है कि वह बंगाल में एक मजबूत जिहादी संगठन खड़ा करना चाहते हैं जो भारत के अंदर गुरिल्ला युद्ध छेड़ेगा।

एजेंसियों को जेएमबी नेता मुहम्मद सुलेमान की भी तलाश है। मुहम्मद सुलेमान ही गिरफ्तार किए गए आईएस रिक्रूटर मुहम्मद मसीउद्दीन अलियास अबु मूसा का सरगना भी है। मूसा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पूछताछ में बताया कि सुलेमान की भी ढाका हमले की योजना बनाने में कथित तौर पर भूमिका थी। सुलेमान 2015 में अपने भाई की शादी में आया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi