चीन में समलैंगिक विवाह को अदालत ने नकारा, जोड़े ने कहा- फैसले के खिलाफ अपील करेंगे

चीन में अपनी तरह के पहले मामले में बुधवार को एक न्यायाधीश ने एक समलैंगिक जोड़े को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। ‘बीबीसी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुन वेनलिन और हू मिंगलियांग ने अपने विवाह का पंजीकरण न करने पर चांगशा शहर के अधिकारियों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था।

RSS Feeds | World | NDTVKhabar.com