उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन की केजरीवाल ने की निंदा
|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की कड़ी निंदा की है। केजरीवाली ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे देश पर राष्ट्रपति शासन के जरिए राज करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: जेटली की दलील, क्यों जरूरी था राष्ट्रपति शासन
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘विश्वास मत हासिल करने से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया? बीजेपी लोकतंत्र विरोधी है। बीजेपी/आरएसएस तानाशाही चाहते हैं; भारत पर राष्ट्रपति शासन के जरिए शासन करना चाहते हैं।’
Prez rule imposed one day before trust vote? BJP is anti-democracy. BJP/RSS want dictatorship, want to rule India thro Prez Rule
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2016
गौरतलब है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नौ विधायकों की बगावत के बाद रविवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। हालांकि उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर गोविंद कुंजवाल ने कहा है कि उन्हें केंद्र की तरफ से इस संबन्ध में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है और जब तक उन्हें आधिकारिक चिट्ठी नहीं मिलती है सदन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत काम करता रहेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।