उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन की केजरीवाल ने की निंदा

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की कड़ी निंदा की है। केजरीवाली ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे देश पर राष्ट्रपति शासन के जरिए राज करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: जेटली की दलील, क्यों जरूरी था राष्ट्रपति शासन

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘विश्वास मत हासिल करने से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया? बीजेपी लोकतंत्र विरोधी है। बीजेपी/आरएसएस तानाशाही चाहते हैं; भारत पर राष्ट्रपति शासन के जरिए शासन करना चाहते हैं।’

गौरतलब है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नौ विधायकों की बगावत के बाद रविवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। हालांकि उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर गोविंद कुंजवाल ने कहा है कि उन्हें केंद्र की तरफ से इस संबन्ध में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है और जब तक उन्हें आधिकारिक चिट्ठी नहीं मिलती है सदन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत काम करता रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi