PHOTOS: ISIS की क्रूर सजा, चोरी के आरोपी का सरेआम काटा हाथ

रक्का. आईएसआईएस के आतंकियों ने सीरिया के रक्का में चोरी के एक आरोप में एक शख्स का एक हाथ काट दिया। सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज जारी की गई है। हाथ काटकर पॉलिथिन में किया पैक…   – चोरी के आरोपी शख्स को रक्का के बिजी मार्केट के बीच सरेआम की सजा दी जाती है। उसके आसपास करीब 50 लोगों की भीड़ मौजूद है।  – आरोपी को घुटनों पर बैठाया जाता है। इसके बाद लकड़ी की डेस्क पर बैंडेज से बंधा दाहिना हाथ आगे किया जाता है। – एक आतंकी धारदार हथियार उसे उसके हाथ को कलाई से काट देता है और उसे पॉलीथिन में पैक कर देता है। बीते हफ्ते इसी तरह की सजा इराक के मोसुल में भी दी गई थी। – बता दें कि शरिया कानून में चोरी के दोषी के हाथ काट देने की सजा तय है। यह ईरान, सऊदी अरब और इस्लामिक स्टेट में दी जाती है।   आगे की स्लाइड्स में देखें, PHOTOS…

bhaskar