अफगानिस्तान: इंडियन एम्बेसी के पास ब्लास्ट, दो आतंकी मारे गए
|काबुल. अफगानिस्तान में आतंकियों ने इंडियन एम्बेसी को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजार-ए-शरीफ स्थित एम्बेसी के बाहर ब्लास्ट कर आतंकियों ने अंदर घुसने की कोशिश की है। सुरक्षा जवानों और आतंकियों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। दो आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। कहां हुआ हमला… -हमला उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ सिटी के इंडियन एम्बेसी पर हुआ है। -एम्बेसी में सभी भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं। -जिस इलाके में ब्लास्ट हुआ है वहां अफगानिस्तान के कई प्रमुख नेताओं के घर है। -इंडियन एम्बेसी के एक अफसर ने बताया कि बिल्डिंग के आसपास लगातार गोलीबारी हो रही है। – आईटीबीपी ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। घर में छिप कर फायरिंग कर रहे हैं आतंकी बल्ख प्रोविंस गवर्नर के स्पोक्सपर्सन मुनीर अहमद ने बताया कि ब्लास्ट के बाद आतंकी एम्बेसी के पास बने एक घर में छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। आतंकियों ने एम्बेसी में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। दो बार हो चुका है…