कॉल ड्रॉप: ट्राइ इस महीने और परीक्षण करेगा
| नई दिल्ली टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राइ कॉल ड्रॉप समस्या के समाधान की दिशा में हुई प्रगति का आकलन करने के लिए इस महीने के आखिर तक दिल्ली, मुंबई सहित विभिन्न शहरों में परीक्षण अभियान चलाएगा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राइ) के चेयरमैन आर एस शर्मा ने शोध संस्थान स्कॉच के एक कार्यक्रम के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हम यह इस महीने के आखिर में करेंगे।’
कॉल ड्रॉप से आशय मोबाइल पर बातचीत के दौरान फोन कॉल कट जाना है। ट्राई ने मुंबई और दिल्ली में जून तथा जुलाई में विशेष स्वतंत्र जांच अभियान चलाया जिसमें नेटवर्क गुणवत्ता को खराब पाया गया। सितंबर में और परीक्षणों में भी कोई सुधार दिखाई नहीं दिया। शर्मा ने दूरसंचार कंपनियों द्वारा कॉल ड्रॉप पर जुर्माना लगाए जाने संबंधी नियमों को अदालत में चुनौती देने के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business