लंदन स्टेशन पर छुरेबाजी की ‘आतंकी घटना’ में तीन घायल

लंदन

हाथ में चाकू लेकर आए एक हमलावर ने लंदन में एक भूमिगत ट्रेन स्टेशन पर तीन लोगों को घायल कर दिया। हिरासत में लिए जाने जाने से पहले यह हमलावर चिल्ला रहा था- ‘यह सीरिया के लिए है’।

स्कॉटलैंड यार्ड इसे एक आतंकी घटना के रूप में देख रहा है। ब्रिटेन द्वारा सीरिया में आतंकी ठिकानों पर शुरू किए गए हवाई हमलों के कुछ दिनों बाद ही एक व्यक्ति ने मध्य लंदन से करीब दस किलोमीटर पूर्व स्थित लायटनस्टोन ट्यूब स्टेशन में हमला किया। यह व्यक्ति 25 से 30 वर्ष के बीच की आयु का है।

शनिवार शाम स्टेशन में लोगों पर हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। हमले में 56 साल के एक व्यक्ति को छुरा लगने से गंभीर जख्म हो गए। हालांकि ये जख्म घातक नहीं थे। वहीं दो अन्य लोगों को भी हमले में हल्की चोटें आईं। इस घटना की विडियो में दिखाया गया है कि यात्री भाग रहे हैं और एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा है। भागने वाले कुछ यात्रियों के साथ बच्चे भी हैं।

पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध पर टेसर (करंट से शिथिल करने वाला उपकरण) से काबू पाया। पुलिस ने जब पहली बार संदिग्ध पर टेसर दागा तो वह कारगर नहीं रहा और विडियो में संदिग्ध तब भी खड़ा दिखता रहा। इसके बाद अधिकारियों ने एक बार फिर टेसर दागा। इसके बाद वह जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

मेट्रोपोलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान इस घटना की जांच कर रही है। आतंकवाद रोधी कमांड के प्रमुख कमांडर रिचर्ड वाल्टन ने कहा, ‘हम इसे एक आतंकी घटना की तरह देख रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांत लेकिन सतर्क और चौकस रहें। आतंकवाद का बड़ा खतरा अभी भी बना हुआ है, जिसका अर्थ है कि एक आतंकी हमला होने की संभावना बहुत ज्यादा है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times