ज्यादा बोलने और कम काम करने वाले हार रहे: केजरीवाल
|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर चुटकी लेते हुए कहा कि ज्यादा बोलने लेकिन कम काम करने वाली पार्टियां चुनाव हार रही हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे मंत्री बोलते कम और काम अधिक करते हैं। कुछ पार्टियां अधिक बोलती और काम कम करती हैं। उन्हें बिहार जैसा जनादेश मिलता है।’
यह भी पढ़ें- इस सत्र में भी जनलोकपाल बिल नहीं लाएगी AAP सरकार
केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में आम आदमी पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मामले में गंभीर है।
केजरीवाल ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य हर वार्ड में चार क्लीनिक खोलना है। इसके लिए हम कल (मंगलवार) 1000 मोहल्ला क्लीनिक के लिए बजट पारित करने जा रहे हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।