35 लाख बिजली बिल बकाया, कटे सभी 14 बीडीओ कार्यालयों के कनेक्शन

सुल्तानपुर
शनिवार को जिले के सभी 14 बीडीओ कार्यालयों के कनेक्शन कटने से हड़कम्प मच गया। विभागीय कामकाज ठप हो गये। वर्ष 2017 की समाप्ति के ऐन मौके पर बिजली विभाग द्वारा की गयी बड़ी कार्रवाई से सरकारी महकमों में अंधेरा छा गया। डीएम व उच्चाधिकारियों से शिकायत हुई, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

इसके अलावा गांवों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। बकाये पर कनेक्शन कटने के बावजूद फिर से सप्लाई चालू करने वाले 33 उपभोक्ताओं पर संबंधित थानो पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 20.49 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 4.71 लाख आैर कुल मिलाकर 25.20 लाख की वसूली की गयी।

सरकारी महकमों पर बिजली बिल का लाखों रूपये बकाया है। इसी के तहत 14 बीडीओ कार्यालयों पर भी बिजली विभाग का 35 लाख रूपये से अधिक का बकाया है। चेतावनी के बावजूद बिल न जमा करने के चलते एक साथ सभी ब्लाकों के कनेक्शन काट दिये गये। लंभुआ, प्रतापपुर कमैचा, भदैयां, दूबेपुर, बल्दीराय, कुड़वार, धनपतगंज, कूरेभार, जयसिंहपुर, दोस्तपुर, अखंडनगर, मोतिगरपुर, कादीपुर और करौंदीकला विकास खंड कार्यालयों में शनिवार को अंधेरा रहा। कामकाज ठप होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी,तो वहीं कर्मचारी दिन भर मौज-मस्ती करते रहे। एक्सईएन बाल कृष्ण प्रजापति ने बताया कि इन कार्यालय अध्यक्षों से एक माह पूर्व ही बिल जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया था। दिसम्बर माह के अंत तक बिल जमा करने की समय सीमा बीतने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।

इसके बाद अब क्षेत्रीय बैंक आफ बड़ौदा कार्यालयों का कनेक्शन काटने का कार्य रविवार को किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता,विद्युत वितरण खंड अनूप चंद्रा ने बताया कि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी का कनेक्शन काटने की तैयारी है। 16 लाख बकाये में 11 लाख जमा किया गया है, जबकि पांच लाख बकाया है। डेड लाइन बीत चुकी है। ऐसे में रविवार को कनेक्शन काट दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 33 ऐसे उपभोक्ता चिन्हित किये गये, जिनके कनेक्शन बकाया होने के चलते कनेक्शन काट दिये गये थे,लेकि न उन्होंने जोड़ लिया, जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

घरेलू कनेक्शन पर चलता मिला नर्सिंग होम, मुकदमा
प्रतापपुर कमैचा विकास क्षेत्र के चांदा कस्बे में शिखा नर्सिंग होम के संचालक पवन सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय यादवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस नर्सिंग होम का कनेक्शन घरेलू उपयोग के लिए लिया गया है। दो किलो वाट कनेक्शन पर पांच किलो वाट का कामर्शियल उपयोग पाया गया। जिसके बाद एक्सईएन ने स्वयं चांदा थाने में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर