86 लोगों ने घोषित की आय से रकम

हर्षित वर्मा, नोएडा

नोटबंदी के दौरान कई लोगों ने 2.5 लाख से ज्यादा कैश अपने अकाउंट में जमा किया था लेकिन उसका लेखा-जोखा नहीं था। केंद्र सरकार ने ऐसा लोगों को 31 मार्च तक अपनी अघोषित आय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में डालने की छूट दी थी। इसके तहत जिले के 86 लोगों ने अपनी अघोषित आय सरकारी योजना में जमा की है।

आयकर विभाग के सीनियर अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी के बाद कई लोगों ने अपने करंट और सेविंग अकाउंट में आय से अधिक रकम को जमा किया था। इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने अकाउंट में 2-5 करोड़ रुपये तक जमा किए। आयकर विभाग ने आय से अधिक रकम जमा करने वाले करीब 723 खाताधारकों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेजे थे। साथ ही इन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में आय से अधिक रकम को जमा कर सरकारी कार्रवाई से बचने की अपील की भी थी। इसके बाद जिले के सिर्फ 86 खाताधारकों ने ऐसी रकम घोषित की है, जिनमें बड़े जूलर्स, बिल्डर व पेट्रोल पंप संचालक शामिल हैं।

आयकर विभाग की कार्रवाई होगी तेज

प्रधान आयकर आयुक्त टी. टोनसिंग प्रसाद का कहना है कि फाइनैंशियल ईयर खत्म होने के साथ ही गरीब कल्याण योजना भी खत्म हो गई है। विभाग के पास सभी संदिग्ध अकाउंट होल्डर्स की लिस्ट तैयार है। अब विभाग रेड करेगा, साथ ही अकाउंट्स की जांच कर ब्लैकमनी मिलने पर कार्रवाई करेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News