68 के हुए रणधीर कपूर, करीना के जन्म के बाद हो गए थे बबीता से अलग

68-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87

मुंबई: 15 फरवरी, 1947 को मशहूर अभिनेता राज कपूर के घर जन्में रणधीर कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्हें एक्टिंग की कला विरासत में मिली। फिल्म ‘श्री 420’ (1955) में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले करने वाले रणधीर कपूर ने कई फिल्मों में अभिनय किया और फिल्ममेकर के तौर पर भी पहचान बनाई। रणधीर कपूर की अहम फिल्मों में ‘कल आज और कल’, ‘जवानी दीवानी’, ‘रामपुर का लक्ष्मण’ और ‘चाचा भतीजा’ जैसी फिल्में शामिल है।   रणधीर कपूर ने 6 नवंबर 1971 को उस दौर की मशहूर अभिनेत्री रहीं बबीता से शादी कर ली। रणधीर की दो बेटियां है। करीना कपूर और करिश्मा दोनों ही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है।   रणधीर-बबीता ने जब शादी की थी, तो इनकी लव-स्टोरी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी। ये दोनों एक दूसरे के बेपनाह मोहब्बत करते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।   कपूर खानदार की बहू बनने के बाद बबीता ने फिल्मों से दूरी बना ली और बच्चों की परवरिश पर ध्यान दिया। उधर, रणधीर की शराब की लत और करियर के प्रति गैर-जिम्मेदाराना मिजाज़ बबीता को बिल्कुल रास नहीं आया। दोनों के बीच अनबन बढ़ी और…

bhaskar