67 साल पहले लक्जरी कारों में शुमार पहली पोर्शे बनकर तैयार हुई थी

67 साल पहले आज ही के दिन हाथ से बनी हुई एल्युमीनियम प्रोटोटाइप कार पोर्शे बनकर तैयार हुई थी। हालांकि, ऑस्ट्रियन ऑटोमोटिव इंजीनियर फर्डिनांड पोर्शे ने इसकी डिजाइन 1900 में पेरिस में हुए वर्ल्ड फेयर में प्रदर्शित की थी। इस इलेक्ट्रिक कार ने ऑस्ट्रिया में स्पीड के कई रिकॉर्ड कायम किए थे।   1916 में वे जर्मन ऑटोमेकर कंपनी (ऑस्ट्रो डेमलर) में डायरेक्टर बन गए थे। 1920 में डेमलर कंपनी का विलय बेंज के साथ हो गया। इसके बाद पोर्शे ने एक दशक तक मर्सेडीज़ की प्रतिष्ठित रेसिंग कारें बनाई। 1931 में डेमलर को छोड़कर पोर्शे ने खुद की कंपनी बना ली थी।    पोर्शे के शहर स्टुटगार्ट में आयोजित होने वाले सीएमटी-2016 में मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट पेश होगा। 

bhaskar