60 लाख से ज्यादा लाशें बिछवा देने वाले हिटलर को ब्लेड से लगता था डर

इंटरनेशनल डेस्क. जर्मन नेता और तानाशाह हिटलर को हमेशा इतिहास में एक बुरे इंसान के तौर पर याद किया जाता है, जिसने सिर्फ अपनी नफरत के चलते 60 लाख से ज्यादा यहूदियों लाशें बिछवा दी थीं। हिटलर के दौर में हुए होलोकास्ट के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन उसकी जिंदगी की बहुत सी ऐसी अजीबोगरीब बातें हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे। 20 अप्रैल यानी हिटलर के बर्थडे के मौके पर हम उसकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं। ब्लेड से डरता था हिटलर…   – जर्मनी के फेमस राइटर थॉमस फुच्स ने हिटलर की बायोग्राफी में हिटलर की जिंदगी से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स का जिक्र किया है। – थॉमस के मुताबिक, बड़े-बड़े नरसंहारों को अंजाम देने वाला हिटलर 'पैरानोइया' नाम की मानसिक बीमारी से ग्रस्त था। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान को ये लगता है कि कोई उसकी जान लेना चाहता है। – इस डर के चलते वह अपनी शेविंग से लेकर बाल काटने जैसे काम खुद ही करता था। उसे हमेशा यह डर रहता था कि कहीं बाल काटने वाला ब्लेड से उसका मर्डर न कर दे।   आगे की स्लाइड्स में पढ़िए हिटलर की…

bhaskar