6 करोड़ पौधे लगाकर फिर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाएगा यूपी

कानपुर
यूपी सरकार इस साल जुलाई में एक बार फिर 6 करोड़ पौधे रोपने का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाएगी। डीएफओ रामकुमार के अनुसार, इसके लिए कानपुर में योजना बनाई जा रही है। कानपुर में टोटल 7.26 लाख पौधे लगेंगे। यह 2007 में बने रेकॉर्ड से भी ज्यादा बड़ा होगा। उस उपलब्धि को गिनीज बुक में जगह मिली थी। तब एक करोड़ पौधे लगाए गए थे।

कानपुर के डिविजनल कमिश्नर मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन ने बुधवार को इस बारे में एक मीटिंग की। उन्होंने कहा कि 6 करोड़ पौधे लगाने के लिए स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स के अलावा अन्य लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाए। हर हालत में वन विभाग को 40 लाख पौधे उपलब्ध कराए जाएं। बबूल और यूकेलिप्टस के पौधे अलॉट करने से पहले मिट्टी का पीएच लेवल भी चेक हो।

इसके अलावा डीएफओ ने बताया कि वन विभाग 4.5 लाख और बाकी विभाग 2.76 लाख पौधे लगाएंगे। कानपुर में ही अकेले 500-600 अलग-अलग लोकेशंस पर पौधे लगेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार