500 और 1000 का नोट एक्सचेंज करवाने जा रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें

यूटिलिटी डेस्क। 500 और 1000 का नोट बदलवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए यदि आप नोटों को बदलवाने के लिए बैंक जा रहे हैं, तो जल्दबाजी के बजाए कुछ बातों को ध्यान रखने की ज़रूरत है और सावधानी से फॉर्म भरने की भी। आइए, आज जानते हैं कि नोट एक्सचेंज करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आगे की स्लाइड में जानें, किन गलतियों से बचना चाहिए…   Must Read    यदि आपके पास 500 और 1000 के ऐसे नोट हैं तो भूलकर भी न जाएं बैंक यदि आपके पास कैश की दिक्कत है तो ऐसे करें लेन-देन ATM से न निकले पैसा और कट जाए बैंलेस तो BANK देगा 100 रु. रोज    

bhaskar