5 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी इस सिंगर ने कभी नहीं ली ट्रेनिंग, इनसे था अफेयर!

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री में अब तक जितनी भी सिंगर हुई हैं, अनुराधा पौडवाल उनमें एक बड़ा नाम हैं। अनुराधा ने न सिर्फ बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिग की, बल्कि भजन गायिकी में भी उनका बहुत नाम है। अनुराधा का जन्म 27 अक्टूबर 1952 को मुंबई के एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इन्होंने अमिताभ और जया बच्चन की फिल्म ‘अभिमान’ के जरिए सन 1973 में सिंगिग करियर शुरू किया था। इस फिल्म में उन्होंने संस्कृत के कुछ श्लोक गाए थे। गुलशन कुमार के साथ जुड़ा अनुराधा का नाम…   अनुराधा की शादी अरूण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और खुद भी एक अच्छे म्यूजिक कंपोजर थे। हालांकि अनुराधा का नाम नाम गुलशन कुमार के साथ भी जोड़ा गया था। अनुराधा ने करीब 10 साल से ज्यादा समय तक टी-सीरीज के लिए काम ऐसे में उनका नाम गुलशन कुमार के साथ जोड़ा गया था। कहा जाता है कि अरुण पौडवाल की असमय मौत हो जाने के बाद अनुराधा और गुलशन कुमार के बीच अफेयर हो गया था। वैसे, अनुराधा ने बॉलीवुड और हिन्दी भजनों के अलावा पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली भाषा में भी…

bhaskar