44 रुपये में LED बल्ब दे सकती है मोदी सरकार

नई दिल्ली

केंद्र सरकार बिजली की बचत को प्रोत्साहित करने के लिए डीईएलपी स्कीम के तहत 44 रुपये में एलईडी बल्ब बेचने की सोच रही है । अभी मार्केट में एलईडी का रिटेल प्राइस 300 रुपये है।

पावर मिनिस्टर पीयूष गोयल ने हाल में एसोचैम के एक प्रोग्राम में कहा, ‘सरकार प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए थोक खरीद के तहत एलईडी की कीमत घटाकर 44 रुपये प्रति बल्ब करने की योजना पर विचार कर रही है।’ सरकार अपने डोमेस्टिक एफिशंट लाइटिंग प्रोग्राम (डीईएलपी) के तहत कम कीमत पर एलईडी बेचती है।

गोयल ने कहा कि हालिया बोली में 74 रुपये प्रति बल्ब की न्यूनतम बोली देखी गई। सरकार की इस स्कीम के तहत कंज्यूमर्स के पास किस्तों में भुगतान करने का भी विकल्प होगा। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक घरेलू एवं सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी के इस्तेमाल से ऊर्जा खपत में 50-90 पर्सेंट की कमी हो सकती है।

डोमेस्टिक लाइटिंग के लिए बेचे जाने वाले 77 करोड़ सामान्य बल्ब को यदि एलईडी से बदल दिया जाए तो एक अनुमान के मुताबिक भारत हर साल 25 अरब किलोवॉट एनर्जी बचा सकता है। फिलहाल सरकार 1.35 करोड़ से ज्यादा एलईडी लोगों बल्ब लोगों को बांट चुकी है। केंद्र ने अगले 2 साल 9 महीनों में 70 करोड़ और एलईडी बल्ब बांटने का लक्ष्य रखा है। पिछले 6 से 8 महीनों में एलईडी की कीमतों में सरकारी स्कीम के तहत 75 पर्सेंट से ज्यादा की कमी आ गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times