39 साल के इमैनुअल मैक्रों बने फ्रांस के सबसे यंग प्रेसिडेंट, 65% वोट मिले
|पेरिस. 39 साल के इमैनुअल मैक्रों फ्रांस के नए प्रेसिडेंट चुने गए हैं। वो देश के अब तक के सबसे यंग प्रेसिडेंट होंगे। रविवार को हुई वोटिंग में उन्हें 65.5% वोट मिले। मैक्रों ने ली पेन को हराया। प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए फ्रांस के वोटर्स ने रविवार को ऐेतिहासिक वोटिंग की। घटिया भाषा का इस्तेमाल किया गया… – इस मौके पर मैक्रों ने कहा कि फ्रांस के लंबे इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। मैं चाहता हूं कि यह एक उम्मीद और भरोसा बनकर उभरे। – बता दें कि इस इलेक्शन में 11 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण में ली पेन और मैक्रों टॉप पर रहे। – इलेक्शन कैम्पेन के दौरान बेहद निचले दर्ज की भाषा का इस्तेमाल किया गया। रुझान से मैक्रों की जीत तय लगने लगी – वोटिंग शुरू होने से कुछ ही देर पहले मेन कैंडिड मरीन ली पेन के पिता ज्यां मेरी ली पेन ने कहा था, ‘मेरी बेटी प्रेसिडेंट पोस्ट के लायक नहीं है।" – वोटिंग रुझान से ही लगने लगा था कि यूरोप और बिजनेस सपोर्टर मैक्रों के फेवर में ज्यादा लोग हैं। फ्रांस में वोटिंग पेपर बैलेट से हुई। – यह पहला मौका था जब चुनाव में…