31 दिसंबर को शपथ लेंगे नये उप राज्यपाल अनिल बैजल

नई दिल्ली
नए एलजी के रूप में अनिल बैजल 31 दिसंबर को राजनिवास में शपथ लेंगे। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जी. के. रोहिणी उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह 11 बजे राजनिवास में आयोजित किया जाएगा।

वैसे तो अनिल बैजल का नाता दिल्ली से रहा है वह बीजेपी की खुराना सरकार में भी काम किया है। वे डीडीए के वाइस चेयरमैन रहे हैं। लिहाजा दिल्ली की समस्याओं से वाकिफ रहे हैं। एलजी का पद ग्रहण करने के बाद उनके सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती तो शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की है।

माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचलें तेज हो जाएंगी। केजरीवाल सरकार के साथ तालमेल बैठाकर काम करना भी एक चुनौती माना जा रहा है।

बैजल का नाम नए एलजी के रूप में तय होते ही उनके जीके पार्ट-टू के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा तय कर दी है। उधर राजनिवास में उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi