3 तलाक: अरुण जेटली ने बताया प्रगतिशील फैसला, राहुल ने ट्वीट कर किया स्वागत

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए मुसलमानों के बीच तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह फैसला अब देश का कानून है और उन लोगों के लिए एक बड़ी जीत है जो मानते हैं कि व्यक्तिगत कानून प्रगतिशील होने चाहिए।

अरुण जेटली ने कहा कि कई इस्लामिक देशों में भी तीन तलाक को बैन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर पति इसका गलत फायदा उठाता है तो महिलाओं के पास कोई विकल्प नहीं बचता। जेटली ने उम्मीद जताई कि न्यायपालिका की ओर से ऐसे और कदम उठाए जाएंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारत में व्यक्तिगत कानून प्रगतिशील बने रहें और संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन करने वाले इस तरह के अपवादों को अब सुधारा जा सके।’

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी स्वागत किया है। राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि तीन तलाक खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के आज लिए गए फैसले का मैं स्वागत करता हूं। न्याय के लिए लड़ने वाली महिलाओं को मैं बधाई देता हूं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi