29000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 8800 के पार

मुंबई। एसबीआई के शानदार नतीजे ने शेयर बाजार में जोश भर दिया जिसके बाद बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 29000 के पार और निफ्टी 8800 के पार पहुंचने में कामयाब रहा। बीएसई सेंसेक्स 290 अंकों की बढ़त के साथ 29095 पर जबकि निफ्टी 94 अंकों की बढ़त के साथ 8805.5 पर बंद हुआ। इस दौरान दिग्गज शेयर्स में एसबीआई, एमएंडएम, ल्यूपिन, जिंदल स्टील, टीसीएस, कोल इंडिया और विप्रो सबसे ज्यादा 8.25-2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए, जबकि गेल, बीएचईएल, डीएलएफ, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयर्स 4.4-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए। इससे पहले शुक्रवार को शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 103 अंक चढ़ गया, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में भी 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। बीएसई का 30 शेयर्स वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 103.62 अंक की बढ़त के साथ 28908 के स्तर पर जबकि, निफ्टी 38.15 अंक चढ़कर 8749 पर कारोबार करता नजर आया।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest