26 मई को 24 घंटे के लिए डॉक्टर्स करेंगे स्ट्राइक

वस, नई दिल्ली : दिल्ली के डॉक्टर्स ने एक बार फिर स्ट्राइक पर जाने की घोषणा कर दी है। इस बार उन्होंने सातवें वेतन आयोग के खिलाफ 26 मई को 24 घंटे के लिए काम नहीं करने का ऐलान किया है। उनके काम नहीं करने से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। इन दिनों भीषण गर्मी की वजह से लोग पहले से ही डायरिया और डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि वे नहीं चाहते हैं कि मरीजों को दिक्कत हो, इसलिए इमरजेंसी सेवा को रोका नहीं जाएगा। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन की अगुवाई में स्ट्राइक का फैसला किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में उनके खिलाफ नाइंसाफी की गई है। उन्होंने सातवें वेतन आयोग में 40 पर्सेंट नॉन प्रैक्टिस अलाउंस की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार यह मांग स्वीकार करें या फिर उन्हें हॉस्पिटल से बाहर प्रैक्टिस करने की अनुमति दें। डॉक्टर का कहना है कि 26 मई के एक दिन की स्ट्राइक के बाद अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे इसके खिलाफ 1 जून से पूरी तरह से काम बंद कर देंगे। डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर जाने की बात कही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi