20-20 हजार में बच्चे खरीद रहा ISIS, जारी की बेबी फिदायीन की PHOTO

  रक्का (सीरिया)। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कुछ नई फोटोज जारी की हैं। पहली फोटो में एक दुधमुंहा बच्चा सुसाइड बॉम्बर की ड्रेस में नजर आ रहा है। बच्चे के सीने पर ग्रेनेड रखा हुआ है। दूसरी फोटो एक 12 साल के बच्चे की है, जो यूएस मेड एम16 मशीनगन लिए जंग के मैदान में नजर आता है। सीरिया के एक चेकपोस्ट पर तैनात इस बच्चे को आईएसआईएस 'नई पीढ़ी का शेर' बता रहा है।  आतंकी संगठन महिलाओं को 'पवित्र जंग' के नाम पर उनके बच्चों की ऐसी फोटोज खिंचवाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इतना ही नहीं, बच्चों को इराक और सीरिया में इस्लाम विरोधी लोगों द्वारा कथित तौर पर की गई हिंसा और विनाश की कहानियां भी सुनाई जा रही हैं। बता दें कि बीते कुछ वक्त में आईएसआईएस ज्वाइन करने वाले नए लड़ाकों की संख्या में कमी हुई है। ऐसे में रक्का में भुखमरी के शिकार परिवारों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए आईएस उनके बच्चों को 200-200 पाउंड (करीब 20 हजार रुपए) में खरीद रहा है। इन बच्चों को 45 दिन की ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें जंग के मैदान में उतार दिया जाता है। ट्रेनिंग कैंप में हथियारों के अलावा लड़ने की…

bhaskar