20 साल तक 7 फीसदी ग्रोथ से भारत के लिए हो सकता है चमत्कार: गेट्स

नई दिल्ली
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने गुरुवार को कहा कि यदि भारत अगले 20 सालों तक न्यायसंगत रास्ते से औसतन 7 फीसदी की दर से विकास करे तो यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। गेट्स ने गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) को सकारात्मक कदम बताया।

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक पैनल डिस्कशन में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, ‘यदि भारत अगले 20 सालों तक औसतन 7 फीसदी की गति से विकास हासिल कर सकता है तो और यदि यह न्यायसंगत तरीके से हो तो यह देश और दुनिया के लिए चमत्कार हो सकता है।’

गेट्स ने यह भी उम्मीद जताई कि भारत का टैक्स जीडीपी अनुपात बढ़ने की संभावना है और इसलिए सरकार के पास स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण पर खर्च के लिए अतिरिक्त स्रोत होगा।

हालांकि अरबपति ने अफसोस जताया है कि अमेरिका में परोपकारिता समग्र आर्थिक गतिविधि का 2 प्रतिशत है, लेकिन भारत में यह 0.2 प्रतिशत से भी कम है। इसी कार्यक्रम में वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य और शिक्षा पर और अधिक खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ बढ़ती अर्थव्यवस्था में आशा है कि हमें और अधिक टैक्स की प्राप्ति होगी और स्वास्थ्य-शिक्षा पर हम अधिक खर्च कर सकेंगे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times