1930-40 के दौर में इंडस्ट्री में था इन 12 स्टंट वुमन का बोलबाला, देखें Rare Photos

मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों में जब भी स्टंट की बात आती है अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल के अलावा जहन में कोई और नाम नहीं आता है। लेकिन बात अगर पुराने सालों करें तो इंडस्ट्री में स्टंट वुमन भी अस्तित्व में थीं। जो कि वुमन इम्पॉवरमेंट का जीता जागना एग्जांपल थी। विशाल भारद्वाज फिर से इस दौर फिल्म 'रंगून' के साथ वापस के सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं। जिसमें सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनोट लीड रोल में हैं।      इतिहास के पन्नों को पलटेगी 'रंगून' भारद्वाज बताते हैं, "1930 से 40 के दौर में फीमेल हीरोइंस की लहर एक अनोखी घटना थी। लेकिन बात अगर इस लहर को हमारे इतिहास या फिर फिल्मों में कैप्चर करने की करें, तो ये बहुत कम ही देखने को मिलती है। हमने एक अलग टीम बनाई जिसने खासतौर पर उस पीरियड पर रिसर्च की है। अब हम उस परिवेश को एकबार फिर से फिल्म रंगून से लाने वाले हैं।"      ये थी एक्शन दीवा "रिसर्च में हमें मिस जेबुइंसा के बारे में पता चला। जेबुइंसा मेन महिला थी जिसने 'She' जैसी एक्शन फिल्मों में काम करना शुरु किया। इस लिस्ट में मिस…

bhaskar