175 से ज्यादा गीत गाने वालीं \’मुबारक बेग़म\’ महज 800 रु. में गुजारे को मजबूर

  मुंबई। एक कहावत है 'उगते सूरज को सब सलाम करते हैं लेकिन डूबते हुए को कोई नहीं पूछता'। दरअसल ये कहावत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शत-प्रतिशत फिट बैठती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं अपने जमाने की मशहूर सिंगर 'मुबारक बेग़म'। 23 साल तक इंडस्ट्री में रहीं लेकिन आज कोई पूछनेवाला नहीं…   'मुबारक बेग़म' ने 50 और 60 के दशक में लगभग 115 फिल्मों में 175 से भी ज्यादा गीत गाए हैं। इनमें 1963 की फिल्म 'हमराही' का फेमस गीत 'मुझको अपने गले लगा लो' भी शामिल है। मुबारक बेग़म ने अपने सुरों से कई सारे गीतों को सजाया और लगभग 23 साल तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती रहीं। लेकिन आज 76 साल की उम्र में 'मुबारक बेग़म' को इंडस्ट्री की तरफ से कोई पूछने वाला नहीं है।  हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया… 'मुबारक बेग़म' इन दिनों शारीरिक रूप से काफी पीड़ित हैं, उन्हें हाल ही में उल्टी और कमजोरी की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और डॉक्टर्स से कंसल्ट करने के बाद फिर से घर ले जाया गया। घर के हॉल में उन्हें एक बेड पर रेस्ट करने की सलाह दी गई है, जहां वो चुपचाप आराम की मुद्रा में लेटी…

bhaskar