170 विस्थापित कश्मीरी शिक्षकों को नियमित करेगी दिल्ली सरकार
|नई दिल्ली
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1994 से पढ़ा रहे 170 विस्थापित कश्मीरी शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसका लाभ इन 170 शिक्षकों को होगा।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1994 से पढ़ा रहे 170 विस्थापित कश्मीरी शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसका लाभ इन 170 शिक्षकों को होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को नियमित करते हुए उन्हें आयु सीमा, नियुक्ति के नियमों और प्रवेश परीक्षा से छूट दी जाएगी। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि 90 के दशक में कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों की मदद के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। आधिकारिक तौर पर इन्हें ‘विस्थापित कश्मीरी’ कहते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।