142 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 8900 के करीब

मुंबई। लगातार सातवें दिन भी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयर्स पर आधारित सूचकांक सेसेक्स 142.01 अंक की बढ़त के साथ 29462.27 पर जबकि एनएसई का 50 शेयर्स पर आधारित सूचकांक निफ्टी 26.2 अंक की बढ़त के साथ 8895.30 पर बंद हुआ। इससे पहले बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। गुरूवार को सुबह खुलते ही सेंसेक्स में 114 अंकों की बढ़त देखने को मिली और वह 29400 तक पहुंच गया, वहीं निफ्टी भी एक बार फिर 8900 के आंकड़े पर पहुंच गया। उधर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयर्स वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 114 अंक की बढ़त के साथ 29437 के स्तर पर जबकि एनएसई का 50 शेयर्स वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 25 अंक चढ़कर 8900 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।इस दौरान डीएलएफ, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, सिप्ला, भारती एयरटेल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और मारूति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयर्स में 1.4-1 फीसदी की मजबूती देखी गई, जबकि अंबुजा सीमेंट, डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, केर्

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest