12 साल में 500 बच्चियों का किया सेक्शुअल हैरेसमेंट, सीरियल रेपिस्ट का खुलासा
|नई दिल्ली. यहां पुलिस की गिरफ्त में आए 38 साल के एक टेलर ने चौंकाने वाला गुनाह कबूल किया है। उसका कहना है कि उसने 12 साल में करीब 500 बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है। उसने यह भी माना कि वह इस दौरान करीब 2500 नाबालिगों से रेप की कोशिश कर चुका है। सुनील रस्तोगी नाम का यह आरोपी दो बच्चियों से रेप करने की कोशिश के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। 6 महीने की सजा काट चुका… – मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि सुनील ज्यादातर 8 से 10 साल की स्कूल से घर आ रही बच्चियों को अपना निशाना बनाता था। – वह उनसे कहता था की तुम्हारे पापा तुम्हें बुला रहे हैं, कुछ सामान देना है। इस तरह नाबालिग बच्चियां उसके झांसे में आ जाती थीं। – वह मौका पाकर किसी सुनसान जगह पर बच्चियों से रेप करता था। – रस्तोगी ने ज्यादातर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में घटनाओं को अंजाम दिया है। – 2006 में ऐसे ही एक मामले में वह उत्तराखंड की रुद्रपुर जेल में छह महीने की सजा काट चुका है। दिल्ली में टेलर की दुकान पर करता था काम – पुलिस के मुताबिक, सुनील ने कुछ वक्त तक…